SPV

मोदी गारंटी वैन पहुंचा अमरहा मे केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को किया जागरूक

प्रमोद कुमार व विजय बहादुर पांडे द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र किया वितरित

रामबेलास प्रजापति

संतकबीरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी वैन सरकारी लाभ लिए बृहस्पतिवार को अमरहा गांव में पहुंचा । प्रधान हरिराम ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर पांडे ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान संचालित एलईडी वैन मोदी की गाड़ी बन लोगों को लाभान्वित कर रही है। मेरी कहानी-मेरी जुबानी के तहत लोग अपने अनुभवों एवं कार्य सार्थकता से एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं। इसके बाद संकल्प यात्रा अमरहा गांव में पहुंची जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला गैस योजना जैसे तमाम लाभार्थियों से संवाद कर उनमें प्रमाण पत्र का भी वितरण किया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, पंचायत सहायक सुनील कुमार कनौजिया, लालजी रोजगार सेवक, जल जीवन मिशन से राजकुमार स्कूल के छात्र छात्राएं ग्रामीण,अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version