SPV

चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघाससन कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन यादवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना निघासन सुरेश कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान अभियुक्त विजलेश पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम दुबहा थाना निघासन को चूरा टाण्डा मोड़ पुलिया से हिरासत में लिया गया है। अभियुक्त विजलेश के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर UP31BK1837, रंग काला बरामद हुई है। ई-चालान एप की मदद से मोटरसाइकिल का विवरण प्राप्त किया गया तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल मोहन गुप्ता पुत्र गंगाराम निवासी 120 मो0 भरतपुरी थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी की है। जरिए दूरभाष वार्ता करने पर चोरी गई उपरोक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में मोहन गुप्ता द्वारा बताया गया कि गत 20 जुलाई 2023 को मेरी मोटरसाइकिल गोपाल ट्रान्सपोर्ट कम्पनी बैण्ड मार्केट लखीमपुर से चोरी हो गयी थी जिस सम्बन्ध में मैंने थाना कोतवाली सदर में मु0अ0सं0 680/23 धारा 379 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राममिलन यादव, उपनिरीक्षक प्रेमनरायन राजपूत.कांस्टेबल रवि कुमार,कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल प्रभात सिंह तथा कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र थाना निघासन शामिल रहे।

Exit mobile version