SPV

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचा जमोहरा गांव मे ग्रामीणों को योजनाओं की मिली जानकारी

प्रधान प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह और सचिव द्वारा लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

कमलेश यादव

संतकबीरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री विनोद कुमार पांडे ने कार्यक्रम को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से दिया जा रहा है। योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा में एलईडी के माध्यम से ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही लाभार्थियों जैसे किसान सम्मान निधि, आवास वृद्धा ,विधवा पेंशन उज्ज्वला योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। जन जागरूकता रथ के द्वारा ही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का विशेष प्रचार प्रसार गांव गांव में जाकर किया जा रहा है।
बताते चलें कि बुधवार को मेंहदावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमोहरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ पर जागरूकता रथ मोदी की गारंटी वन के माध्यम से अन्न योजना, गौ आधारित कृषि आदि के विषय मे जानकारी दी गयी। जागरूकता शिविर कार्यक्रम में ब्लॉक, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सभी योजनाओं के बाबत विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री अरुण सिंह ने किया उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से किसान, गरीब, महिला आदि सभी वर्गों को आच्छादित किया है। बिना भ्रष्टाचार के जनता तक उनकी योजनाओं का लाभ पहुच रहा है। इसी को लेकर बुधवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ’ गांव -गांव में पंहुचकर अपने उद्देश्य को पूर्ण कर रही है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां भी दी गई।इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, ग्राम विकास अधिकारी गिरजेश कुमार ग्राम प्रधान रीना सिंह व प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, कृषि विभाग कमल श्रीवास्तव, लेखपाल सुधाकर राव, रोजगार सेवक रामरतन यादव, आंगनवाड़ी उषा मिश्रा आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Exit mobile version