SPV

बिना खंभे तार के बिजली बिल पहुंची गरीबों के घर : बिजली बिल देखकर गरीब हुए हैरान

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। बिरनो -बिजली विभाग के कामकाज का तरीका भी अलहदा है। गांव में खंभे लगे न ही तार खींचे गए। इसके बावजूद भी बिजली कनेक्शन कागजों में दे दिए गए। उपभोक्ता कनेक्शन की रसीद लेकर अधिकारियों की चौखट नाप रहे हैं। मामला विद्युत उपकेंद्र बिरनो से जुड़ा है। मरदह क्षेत्र के बरही दलित बस्ती के दो दर्जन पीड़ित ग्रामीणों ने इस सम्बंध में एसडीओ संतोष कुमार चौधरी को शिकायती पत्र देकर बिना खंभा बिजली कनेक्शन के भारी भरकम बिजली बिल देने का विरोध जताया और और मांग किया कि गांव में खंभे और तार लगवाकर विद्युत आपूर्ति कराया जाए।
विद्युत उपकेंद्र बिरनो के एरिया ग्राम पंचायत बरही दलित बस्ती में लगभग दो दर्जन परिवारों के घर पर ना बिजली कनेक्शन है ना बिजली का तार लेकीन दो दर्जन लोगों को बिजली के कनेक्शन दे दिए गए हैं। रसीद भी इन्हें जारी कर दी गई है, जबकि गांव में खंभे और तार का कहीं अता-पता नही हैं। गांव की साधना देवी, विजय ,सुनीता ,ममता देवी, चंद्रावती ,उर्मिला, सुनीता , इंद्रावती देवी, उर्मिला देवी ,ममता समेत गांव की अन्य पीड़ित महिलाओं ने कहा कि बिजली कनेक्सन के लिए सुविधा उपल्ब्ध कराया जाए अब तक उन्हें आपूर्ति नहीं मिल सकी है। उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारिगण को आज सूचित किया गया है उपभोक्ता कनेक्शन के बाद आने वाले बिजली बिल भुगतान को लेकर सशंकित हैं। उनका कहना है कि विभाग द्वारा आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई। रसीद कटने के बाद बिल भुगतान को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। इस मामले मे एसडीओ सन्तोष कुमार चौधरी का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में आया है। मौके पर पहुंच कर यथा स्थिति देखने के बाद उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराकर हल कराया जायेगा और गांव के विद्युतीकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version