SPV

निघासन के ग्राम कड़िया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का किया गया आयोजन

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायत कड़िया में सरकार की मंशा के अनुरूप एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी लखीमपुर के दिशा निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि विक्रमेंद्र भल्ला व मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण वर्मा जिला पंचायत सदस्य ने गौ पूजन कर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की फोटो पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
मेले में आए हुए डॉ इंद्रदेव महर ने पशुओं के टीकाकरण व क्रमिनाशक दवा पान के बारे में जानकारी दी।डॉ विवेक कुमार गौरव पलिया ने किसान क्रेडिट कार्ड , टैगिंग का महत्व व बीमा के बारे में जानकारी दी।डा. बाबूराम निगम ने ठंड से बचाव,हरा चारा व कृत्रिम गर्भाधान के बारे में पशुपालकों को विस्तृत जानकारी दी।
मेले में आए हुए 24 किसानों के 590 पशुओं का इलाज किया गया।
मेले को सफल बनाने में पशु औषधिक सियाराम राना,पशुधन प्रसार अधिकारी मोहन सिंह व रमेश कुमार राना,ठगीराम, गुलाब सिंह व सुरेश चंद के अलावा दीपचंद, दिनेश कुमार पशु मैत्री ने विशेष योगदान दिया।मेले को सफल बनाने के लिए डॉक्टर अवधेश कुमार पटेल ने मेले में आए हुए सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी व सभी किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version