SPV

भाजपा बेरुआरबारी के मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सिंह को दुबारा हुए मनोनीत

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा। भारतीय जनता पार्टी के बेरुआरबारी के मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सिंह को दुबारा मनोनीत किया गया।मनोनयन के बाद प्रमोद सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने जो विश्वास मेरे उपर जताया है।उसपर सौ फिसदी मैं खरा‌ उतरु यह मेरा प्रयास रहेगा।कहा कि एक बार पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम लोग रात दिन एक कर मेहनत करेंगे।बता दें कि प्रमोद सिंह के मण्डल अध्यक्ष के कार्यकाल में यहां जिला पंचायत की दोनों सीट भाजपा ने जीती थी।

Exit mobile version