SPV

बिजली विभाग का सर्वर डाउन होने से आमजन को परेशानी

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर विद्युत वितरण खंड द्वितीय के गाजीपुर के एसडीओ द्वारा यह औवगत कराया गया है कि सर्वर डाउन होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है 2 दिन से सरवर दो दिन से डाउन चल रहा है।और आज भी हो रहा है 2 दिन से लगातार सर्वर डाउन हो रहा है रहा है जिससे उपभोक्ताओं को तथा विभागीय कर्मचारियों को भी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है इस इलेक्ट्रॉनिक युग में जब सरवर ही डाउन रहा करेगा तो आप समझ सकते हैं कि कितनी परेशानियां आमजन को झेलना पड़ रहा है आज हम पत्रकार बंधु शहर में घूमते हुए गये जहां सरवर के डाउन होने से उपभोक्ता में हाय तौबा मचा हुआ था कुछ को बैंक से पैसा उतरना था तथा अपने विद्युत बिलों को जमा करना था परंतु ऐसा ना हो सका सर्वर डाउन होने के कारण बिजली का भुगतान नहीं हो सका तथा विद्युत विभाग में भी इसी प्रकार का कोहराम देखने को मिला इसकी सूचना जब हमने एसडीओ विद्युत को टेलीफोन वार्तालाप किया तो उन्होंने भी सर्वर डाउन होने की पुष्टि करते हुए। यह बताया कि हमारे यहां से 2 दिन से लगातार सर्वर डाउन हो रहा है हमारे सभी उपभोगता और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं

Exit mobile version