SPV

बच्चों ने दिखाया जलवा मिला पुरस्कार

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –सेमरियावां ब्लॉक के बढ़या माफी स्थित नूरुल करीम मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित दो दो दिवासी हैंड्रम क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फ्यूचर स्टार व नाइंथ क्लब के बीच खेला गया। फ्यूचर क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया विद्यालय के प्रबंधक एजाज मुनीर ने बताया टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। पहला सेमीफाइनल मुकाबले नाइंथ क्लब व फीयरलेस फाइटर के बीच खेला गया। नाइंथ क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 62 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उसकी फेयरलेस फाइटर ने पांच ओवर में आल आउट हो गई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले फ्यूचर स्टार व यूपी चैंपियन के बीच खेला गया। फ्यूचर स्टार में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फ्यूचर स्तर व नाइंथ क्लब के बीच खेला गया। नाइंथ क्लब के कप्तान खुर्शीद अहमद ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। फ्यूचर स्टार ने शानदार बैटिंग करते हुए छह ओवर में 55 रन का लक्ष्य दिया। फ्यूचर स्टार की कसी हुई गेंदबाजी के आगे नाइंथ क्लब के खिलाड़ी 5 ओवर चार बाल में ही ऑल आउट हो गई। फ्यूचर क्लब ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया फाइनल मुकाबले में अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले फ्यूचर स्टार के खिलाड़ी परवेज अहमद को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों के प्रदर्शन पर तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर , इजहार करखी,प्रधानाचार्य डी. के.श्रीवास्तव जी ,जियाउद्दीन ,बाबुद्दीन चौधरी,नौशाद अहमद, अब्दुल हफीज,अंपायर मो.असजद,गुफरान जुनैद, शाहनवाज मुनीर, नौशाद अहमद और सभी शिक्षक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version