SPV

मृत्यु भोज या श्रद्धांजलि सभा का आयोजन समाज में बना चर्चा का विषय

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

पूज्य माता मुराती देवी मौर्य जी की तीसरी पुण्यतिथि पर परिवार के सदस्यों ने दी श्रद्धांजलि । 7 जनवरी 2022 को हुई थी मृत्यु । परिवार की सहमति से मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा का बहिष्कार करते हुए श्रद्धांजलि सभा की गई थी व युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अम्बेडकर पार्क गोविंपुर के ग्राउंड पर चारो तरफ लाइट लगवाई गयी थी । समाज सेवी राजकुमार मौर्य के इस सराहनीय कदम से चारो तरफ चर्चा हुई । थी । तीसरी पुण्य तिथि पर परिवार के लोगो ने माता मुराती देवी मौर्य जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर पुरानी यादों को याद किया । समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि मृत्यु भोज समाज के लिए कैंसर से भी घातक बीमारी है । इसका इलाज समाज के ही द्वारा धीरे धीरे किया जा रहा है । हमने उस गरीब परिवार की पीड़ा को महसूस किया है । जहाँ परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है ।समाज के डर से मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को मजबूरी में करना पड़ता है । जिससे परिवार और कर्ज में डूब जाता है ।

Exit mobile version