SPV

जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन की सात सूत्रीय मांगों का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया समर्थन_ कमलेश पाण्डेय

बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद देवरिया

जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से मिला और उन्हें अपने सात सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्रक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय रामबचन सरोज प्रदेश प्रवक्ता संगठन मंत्री बिंदु श्याम कन्हैया प्रदेश सचिव सुभाष यादव प्रभा भारती गोरखपुर मंडल सह प्रभारी विश्वजीत सिंह सैथवार जिला अध्यक्ष देवरिया संदेश यादव मिस्टर एवं हरे राम यादव द्वारा उनके आवास पर मिलकर दिया गया l
उपमुख्यमंत्री जी एवं मंत्री जी द्वारा ज्ञापन पढ़ने के बाद मांगो का समर्थन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से ईस पर वार्ता कर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया l
जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने कहा कि जब तक सरकार जिला पंचायत सदस्यों की मांग नहीं मानती तब तक संगठन चुप नहीं बैठेगा इसी क्रम में संगठन प्रदेश सरकार से लेकर सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष गण से मुलाकात कर रहा है ,और अपनी मांगों के समर्थन में उनसे अपील कर रहा है l
इस दिशा में उपमुख्यमंत्री जी एवं मंत्री जी से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण नजर आती है l
प्रदेश उपाध्यक्ष राम बचन सरोज ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों को अधिकार दिलाने में जिस पार्टी का सहयोग रहेगा जिला पंचायत सदस्य भी उनका सहयोग करने में पीछे नहीं रहेंगे
यही कारण है कि हम जिला पंचायत संगठन के लोग सभी राजनीतिक दलों और माननीय अध्यक्षों से मिलकर अपने समर्थन में गुहार लगा रहे हैं l
प्रदेश सचिव सुभाष यादव ने कहा कि जब तक जिला पंचायत सदस्यों की मांगे नहीं मान ली जाती हैं तब तक संगठन के लोग जन जागरण एवं संघर्ष जारी रखेंगे ,और 7 फरवरी को विधानसभा लखनऊ के सामने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने का काम करेंगे l

Exit mobile version