SPV

डा0 राम कृपाल एवम डा0 विनय 25 फरवरी को दिल्ली में होंगे सम्मानित

गिरीश नारायन शर्मा

गोरखपुर
संत श्री सद्गुरु कबीर साहेब के 506 वां महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 समारोह डॉ. अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय हॉल, जनपथ रोड़, नई दिल्ली में भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास महाराज अखिल भारतीय कबीर मठ, सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान राजस्थान के नेतृत्व में दिनांक 25 फरवरी 2024 को देश विदेश भर से आए हुए
गणमान्यों के उपस्थिति में सर्वोदय किसान पी जी कॉलेज कौड़ीराम के प्राचार्य डा0 राम कृपाल राय को उच्च शिक्षा के उन्नयन एवम ऑनरेरी डा0 विनय श्रीवास्तव को कोरोना काल में विश्व में एक दिवस में सर्वाधिक कोरोना की जांच करने एवम सेवा के लिए प्रतिष्ठित सम्मान कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से सम्मानित किया जायेगा ।

Exit mobile version