SPV

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण से संबन्धित कार्याे की समीक्षा बैठक :जिला निर्वाचन अधिकारी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थित मेे संम्पन्न हुआ

रिपोर्ट गुड्डू यादव ने
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर- अहर्ता तिथि 01 जनवरी.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण से संबन्धित कार्याे की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह की उपस्थित मेे संम्पन्न हुआ। बैठक मे जिलाधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम को पदाधिकायों के समक्ष रखा कर बताया गया कि दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26.01.2023 के स्थान पर  12.01.2024 को कराया जायेगा एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश दिनांक 22.01.2024 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि दिनांक 04 जनवरी, 2024 तक फार्म 6, 7, व फार्म 8 समस्त विधान सभा क्षेत्र में फार्म 6 के 138161, फार्म 7 के 41137 व फार्म 8 के 16509 फार्म प्राप्त हुए के अनुसार ई-रोल फीडिंग कराया गया।
उन्होने फार्म 09, 10, 11 प्राप्त की जानकारी ली तो राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी फार्म हार्ड एवं सॉफ्ट कापी साप्ताहिक रूप से प्राप्त कर लिया गया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान फार्म-6 नाम सम्मिलित किये जाने, फार्म-7 नाम अपमाजिर्तत किये जाने  एवं फार्म-08 नाम संशोधित कराये गये हम पदाधिकारियों को किसी प्राकर की काई आपत्ति नही है। जिलाधिकारी ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी को अवगत कराया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को 06.01.2024 तक फार्म- 06, 07, एवं 08 फार्म को प्राप्त करा दिया जाय। उन्होने चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि आयोग से प्राप्त पत्रो की सूचना अध्यक्ष /मंत्रीयों के साथ पदाधिकारियों को भी वाट्सप एवं ई-मेल के माध्यम से तत्काल सूचना दी जाय।

Exit mobile version