कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर– समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मेंहदावल विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी जयराम पांडेय को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बखिरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सपा नेता जयराम पांडेय ने बताया कि दो जनवरी को वह मेंहदावल क्षेत्र में जा रहे थे। वह एक जगह रुक गए और वहां दुकान पर बैठ गए। उनकी गाड़ी के पीछे तीन लोग कार से आए। जहां वह बैठे थे वहां रुककर उन्हें प्रणाम किए और पूछे कि क्षेत्र में जा रहे हैं। उसके बाद उन्होंने कहा कि हां क्षेत्र में जा रहे हैं। उन लोगों ने भी कहा कि उधर ही चल रहे हैं। इसके बाद शक हुआ तो वे तीनों बखिरा की तरफ बढ़े तो वह लौट आए। जहां जिस दुकान पर बैठे थे, वहीं रुक गए।दुकानदार ने बताया कि वे लोग पूछ रहे थे कि जयराम पांडेय कहां गए। उसके बाद गाली देने लगे। फिर गाड़ी में बैठकर चले गए। जाते-जाते गाली देते हुए कहा कि जयराम आएंगे तो उन्हें बता देना की जल्द ही उनको गोली मार देंगे। दुकानदार गाड़ी की तरफ बढ़े लेकिन गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। इसकी वजह से गाड़ी के बारे में पता नहीं चल पाया। उन्होंने बखिरा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसओ बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि वह डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में थे।