SPV

2047 तक भारत बनेगा विकसित नरेंद्र मोदी की गारंटी विजेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

मनिहारी गाज़ीपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन आज गाज़ीपुर ब्लाक मनिहारी के ग्राम पंचायत टड़ियाव तथा ग्राम पंचायत कैथवली गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत,,,
हमारा संकल्प विकसित भारत उद्देश्य के साथ देश भर में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारंटी की गाड़ीआज मनिहारी ब्लॉक के टड़ियाव तथा कैथवली गांव पहुंची जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा संकल्प वैन का नेतृत्व किया गया। उक्त अवसर पर विजेंद्र राय ने कहा कि पहले हम सुनते थे कि सरकार आपके द्वार आएगी और वह आज मोदी सरकार हकीकत में तब्दील कर रही है।

Exit mobile version