रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मनिहारी आज हमारे बीच से गोलोकवासी हुए स्मृति शेष शिवबचन दुबे नहीं रहें पर उनकी कीर्ति उनके अभिनय उनके आवाज सदा सदा के लिए अमर रहेगा श्री पवहारी बाबा रामलीला मंच से 2023 का उनका आखिरी अभिनय जटायु उद्धार जिन्हें चारपाई पर उठा मंच पर ला मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जो माता जानकी का रावण हरण में सीता माता को छूडाने हेतु युद्ध में घायल जटायु को भगवान ने गोद में लिटा जटायु को अमर करने की इच्छा पूछा जिसे जटायु ने कहां जनम जनम मुनि जतन कराई, अंत राम मूंह आवत नाही!!आखिरी इच्छा को पूरा करने का कार्य अध्यक्ष पंचम सिंह राजेश जायसवाल ने किया एक आवाज के जादूगर व पवहारी बाबा रामलीला ट्रस्ट के डायरेक्टर का यह अभिनय जो सदैव जीवंत रहेंगा आप सभी दर्शकों को रामलीला के समस्त पात्रों को व पूरी कार्यकारिणी स्नेह भरा आशीर्वाद गोलोकवासी अमर वाणी।