SPV

गाजीपुर :नवनिर्मित पुलिस चौकी का एसपी ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार को जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित चौकी मदारपुर का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी परिसर में उपस्थित लोगों से बात करते हुए बताया गया कि पुलिस चौकी के खुलने से इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होगी। चौकी बन जानें के वजह से लोगों में सुरक्षा की भावना जगेगी। उन्होंने लोगों से यह अपील किया की किसी भी प्रकार के विवाद होने पर तत्काल चौकी प्रभारी को सूचना दे, जिससे अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जा सके। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव और जंगीपुर थाना प्रभारी अमित पाण्डेय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version