SPV

नव वर्ष के शुभागमन के अवसर पर समस्त थानाध्यक्ष बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया

गिरिश नारायन शर्मा

जनपद गोरखपुर नववर्ष के शुभागमन के अवसर पर समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाने एवं कार्यालयों पर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की मीटिंग बुलाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा दिये गये नववर्ष के शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए इस वर्ष 2024 में बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया । इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के समस्त थानों द्वारा अपने अधिकारी/कर्मचारियों के साथ चौकीदारों को भी मीटिंग में बुलाया गया साथ ही सभी चौकीदारों को नववर्ष के अवसर पर अंगवस्त्र भेंट कर मिठाई बांटी गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Exit mobile version