रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। मनिहारी श्री पवहारी बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन यूसुफपुर मे करते हुए जखनिया विधायक बेदी राम ने बताया कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें विधायक बेदी राम ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। श्री पवहारी बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट यूसुफपुर उद्घाटन में विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। पीच पर दोनों प्रतियोगी टीम अरखपुर महुआरी व यूसुफपुर के बीच खेला गया। और परिचय प्राप्त कर पहला क्रिकेट के गेंद से अपने हाथ के बल्ले से गेंद को हवा में उडा दी। उनके साथ पवेलियन मे उपस्थित लल्लन राजभर (जिला अध्यक्ष) सुभासपा पंकज दुबे ( प्रदेश महासचिव) सुभासपा राजेश जायसवाल ( प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ) सुभासपा अरबिन्द “रिन्कू” बिधायक प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहें।