कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर– नए साल के अवसर पर युवा संघर्ष कमेटी ने हर साल की तरह इस साल भी प्रवासी मज़दूरों को किया कंबल वितरित और कमेटी का एक ही उद्देश्य है इस कंप कंपा देने वाली वाली ठंड के दिनो में असहाय के बीच कंबल वितरण करना एक हमारा प्रथम उद्देश्य है कमेटी का कहना है कि जब सारा जहां इस ठंडक के मौसम जब लोग अपने घर में दुबके हो ऐसी स्थिति में हम आपके साथ हैं कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इजहार शाह का कहना है मैंने यह निश्चय किया है जितना हो सके अब असहयों को ठंड में मरने से बचाऊंगा तब से मैं सार्वजनिक स्थानों पर घूम-घूम कर जरूरतमंद असहयों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं और आगे भी करते रहेंगे इस अवसर पर कमेटी के जिला अध्यक्ष कमलेश यादव व अन्य ग्राम पंचायत कोहरियावां के लोग मौजूद रहे