SPV

गाजीपुर :चोरी के मोटरसाइकिल और मोटर के साथ तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। थाना बरेसर जनपद गाजीपुर व आस-पास के थाना क्षेत्रो में मोटरसाईकिल चोरी व मोटर चोरी गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार व उनके कब्जे से 04 मोटर साइकिल , 02 विद्युत मोटर, 02 टुल्लू पम्प व 02 तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व ग्यारह हजार चार सौ रुपये नगद बरामद
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह जनपद गाजीपुर द्वारा वाछिंत/इनामिया अपराधियो, चोरो/लुटेरो आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान व वाहन चोरी/चोरी/नकबजनी आदि की घटना के अनावरण हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में थाना बरेसर पुलिस टीम द्वारा आज 01 जनवरी 2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना बरेसर अन्तर्गत ग्राम मलिकपुरा के एफसीआई गोदाम के पास से तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से जनपद गाजीपुर के थाना बरेसर, कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद व थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई 04 मोटर साइकिल , 02 विद्युत मोटर, 02 टुल्लू पम्प व ग्यारह हजार चार सौ रुपये नगद तथा 02 तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर वरामद हुई है । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पकड़े गए चोरों की पहचान . सिद्धार्थ पुत्र रामअशीष राम सा0- शाहमुहम्मदपुर थाना बरेसर गाजीपुर. सौरभ राजभर पुत्र अमरेश राजभर सा0- सिरवल थाना नोनाहरा जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम सिपाह थाना बरेसर गाजीपुर. दुर्गेश राजभर पुत्र सुदामा राजभर सा0- सिपाह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर रहे।

Exit mobile version