रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
भारतीय लोकतंत्र में आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी तरीके से भारत वासियों को नूतन वर्ष का बधाई दिया है उसी क्रम में लगभग सभी विभाग अध्यक्ष को उनके कर्मचारी अपने-अपने तरीके से कहीं कोई गुलदस्ता भेंट किया है तो कहीं नूतन वर्ष पर अपने विभाग अध्यक्ष को लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी ठीक उसी प्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी के सभी स्टाफ नर्स मैट्रन सुमित्रा राव एवं श्रीमती सुनीता देवी ,मंजू लता, शशि, प्रियंका सिंह, सुधा दुबे , सुशीला, रेनू ,निर्जला, पूनम.. आदि मौजूद रहीं
पूरे उत्साह के साथ इस नव वर्ष के मंगल कामना के लिए अपने सीएमएस दिग्विजय सिंह को गुलदस्ता भेंट किया दुर्भाग्य की बात यह है कि सीएमएस के द्वारा अपने स्टॉफो का मुख भी मीठा नहीं कराएं यह बातें स्टाफो के बीच आश्चर्यजनक बात रही है हर बिजनेस कर्मचारियों को अपने बॉस से कुछ सोहर्ज पूर्व वातावर्ण रखना चाहती हैं ऐसा भी नहीं वह अपने बॉस से अपेक्षित रहे जबकि साल का यह बड़ा नूतन वर्ष रहा फिर भी किस बात की कोताही डॉक्टर साहब द्वारा किया गया