SPV

गाजीपुर: राजनारायण की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष सपा गाजीपुर गोपाल यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय समता भवन गाजीपुर पर लोकबंधु के नाम से दुनिया में विख्यात महान समाजवादी नेता स्व. राज नारायण की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी आरंभ होने से पूर्व कार्यकर्ताओं ने स्व. राज नारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण वह पुष्प अर्पित किया। को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष- गोपाल यादव ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकबन्धु इस मुल्क के आमजन की प्रखर आवाज थे। वह वह आजीवन कमजोर, वंचित, दलित, पिछड़ों और सर्वसमाज के अन्याय, जुल्म और शोषण के खिलाफ संघर्ष करते हुए 80 बार जेल गए। स्वर्गीय राज नारायण जी समाजवादी आंदोलन की अग्रणी नेता थे जो अपने जीवन में संघर्ष करते हुए 17वर्षो तक जेलों में बंद रहे। जिसमें तीन वर्ष आजादी से पूर्व और 14 वर्षों तक आजाद भारत की जेलों में बंद रहे। स्वर्गीय राज नारायण जी एक विराट व्यक्तित्व के नेता थे जिन्होंने अपना जीवन गांव गरीब और किसानों के संघर्ष में खपत कर दिया ऐसे महान समाजवादी नेता के पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों को गांव गांव पहुंचने और 2024 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करते हुए उत्तर प्रदेश की 80लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प लेते हैं। गोष्ठी में सर्वश्री अशोक बिन्द, रविंद्र प्रताप यादव, सदानंद यादव, दिनेश यादव,अमित ठाकुर, डॉक्टर समीर सिंह ,चंदेश्वर यादव, जमालुद्दीन, उपेंद्र यादव, आजाद राय, इंजीनियर सुनील यादव, उमेश सोनकर, लाल बहादुर यादव, लक्ष्मण प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Exit mobile version