*संकल्प विकसित भारत यात्रा में सरकार की योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी
*ब्लाक निघासन की ग्राम पंचायत ग्रंट नम्बर 12 में सम्पन्न हुई संकल्प विकसित यात्रा
विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
लखीमपुर खीरी।
जनपद की तहसील/ब्लाक निघासन अन्तर्गत ग्राम पंचायत ग्रंट नम्बर 12 में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत में स्थित संविलियन विद्यालय में सम्पन्न हुआ।जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर सरकार की उपलब्धियां बताई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ग्राम पंचायत ग्रन्ट नम्बर 12 में पहुंचा। संविलियन विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा नेता दयाशंकर मौर्य द्वारा भारत माता तथा मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरुआत हुई और विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।राजस्व विभाग से आए कंबलों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।बेसिक शिक्षा विभाग के गुरुजनों द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया।
कृषि विभाग द्वारा सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने सरकार की योजनाओं के बारे मे लाभार्थियों को बताया।साथ ही लाभार्थियों को गोद भराई रस्म पूरी की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास के लाभार्थियों को चाभी मुख्य अतिथि द्वारा वितरण की गई।यह कार्यक्रम भाजपा नेता नागेन्द्र सिंह सेंगर के संयोजन में चल रहा है।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि दयाशंकर मौर्य व नागेन्द्र सिंह सेंगर ने संबोधित किया।
इस मौके पर दयाशंकर मौर्य, प्रज्ञानंद श्रीवास्तव, रत्तीराम लोधी भाजपा मीडिया प्रभारी, संजय गिरि जिला पंचायत सदस्य, प्रधान कुसुम,प्रधान प्रतिनिधि कृपा राम,सचिव सुनील पंकज,लेखपाल श्याम नन्दन मिश्रा, प्रधानाध्यापक अविनाश श्रीवास्तव, अध्यापक सचिन चौधरी,ध्रुव वर्मा, कैलाश शुक्ला, धर्मेश शुक्ला, मंगल सिंह, संजय यादव रोजगार सेवक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।