रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। सैदपुर आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे हिंदस्तान में निकाले जा रहे कलश यात्रा के परिप्रेक्ष्य में सैदपुर नगर में रविवार को धूमधाम से कलश यात्रा व श्रीराम शोभा यात्रा झांकी निकाला गया। इस अवसर पर छोटे छोटे बालको को प्रतीकात्मक रूप में श्री राम, लक्ष्मण जानकी और हनुमान जी के रूप में रथ पर बैठाकर घोड़ा, गाजा बाजा, डी जे आदि के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया। यही नही कलश एवं श्रीराम शोभा यात्रा में नागा बाबा, मौनी बाबा, हथियाराम मठ के साधू सन्त भी पूरे नगर में भ्रमण किया। यात्रा में हजारों की संख्या में माताएं, बहनो के साथ बुजुर्गो, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। श्रीराम शोभा यात्रा नगर के जिस जिस स्थानों से गुजर रही थी माताएं बहने घर की छतों से पुष्प वर्षा कर रही थी साथ ही श्रीराम, सीता माता और लक्ष्मण जी और हनुमान जी को माला पहनाकर जगह जगह आरती उतार रही थी। पूरे शोभा यात्रा यात्रा के दौरान जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारों से पूरा नगर गूंज उठा। श्रीराम शोभा यात्रा को देखने के लिये जगह जगह पुरुषो महिलाओ का हुजूम लगा रहा। सब मिलाकर कलश और श्रीराम शोभा यात्रा के दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया था। इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रही जिससे शोभा यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रचारक गौरव नगर प्रचारक मंगल , सैदात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ संतोष सिंह यादव जिलापंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिला कार्यवाह सत्येन्द्र, फैलू यादव, नगेन्द्र सिंह, मुकेश जी, नित्यानंद जी, संजय सिंह, अंकित जायसवाल, रविप्रकाश, अजय प्रह्लाद जायसवाल, संजय सिंह, अनिकेत सिंह, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।