SPV

वर्ष के प्रथम दिवस पर जय गुरुबंदे नगवा आश्रम गाजीपुर एवं छितौनावन जाल्हुपुर आश्रम में होगा सत्संग

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जय गुरुबंदे आश्रम के कई शाखाओ पर वर्ष के प्रथम दिन पर सत्संग कार्यक्रम प्रस्तावित है । मानव जीवन सदा से ही संत महापुरुषों के बिना निराधार रहा है । सत्संग से मानव शरीर का समस्त इंद्रिया, मन, बुद्धि ,चित सब प्रसन्न होकर खिल जाता है और मानव को सेवा, सत्संग, भजन, भक्ति, करुणा, दया ,परोपकार करने का भाव उसके दिल में स्वत: पनप जाता है। तब मानव मानवता के सागर में गोता लगाकर परमात्मा को अपने निकट में अनुभूति करने लगता है। जय गुरुवंदे आश्रम में आम जनमानस को बेसर विधि से जटिल से जटिल रोगों का निदान किया जाता है। आश्रम से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्ष 2024 के प्रथम दिन पर जय गुरुबंदे आश्रम नगवा गाजीपुर में सुबह में सत्संग का कार्यक्रम होगा तथा जय गुरुवंदे आश्रम छितौनावन जाल्हुपुर वाराणसी में सत्संग दोपहर बाद निर्धारित किया गया है। सत्संग के उपरांत स्वामी जय गुरुबंदे जी द्वारा आशीर्वाद दिया जाएगा।

Exit mobile version