रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर के अधीन चारों खंडों एवं सभी उपखंड कार्यालयों एवं जिले के समस्त कैश काउंटर रविवार को भी प्रतिदिन के भांति खुले है जिसमे जो बिजली उपभोक्ता बकायेदार है वे लोग तत्काल जल्द से जल्द आकर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ अवश्य ले ले वही विद्युत चोरी में हुवे एफआईआर एवं विभाग द्वारा निर्गत की गई आरसी पर भी अच्छा खासा छूट का लाभ अवश्य ले ले नही तो 31 दिसंबर के बाद विद्युत विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया हुवा है जल्द ही इन लोगो के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी अधिशाषी अभियंता प्रथम मनीष कुमार ने दी।