SPV

नगरपालिका गाजीपुर अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का किया समापन 100 में प्रीति कुमारी व 800 में आरती यादव ने मारी बाजी

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर –  जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि० दल अधिकारी सुरेन्द्र ने बताया कि  ग्रामीण लीग के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन -29 व 30 दिसम्बर, 2023 को नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घघाटन सरिता अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष, गाजीपुर के कर कमलो द्वारा फीता काट कर किया गया. खेल का संचालन  सुरेन्द्र जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी द्वारा किया गया, एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती विधा में सबजूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। विजयी खिलाड़ियों को प्रणाण-पत्र एवं पुरस्कार का वितरण अध्यक्ष द्वारा देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी सबजूनियर बालक वर्ग में मुहम्मदाबाद प्रथम सदर द्वितीय वहीं बालिका वर्ग में कासिमाबाद प्रथम व मुहम्मदाबाद द्वितीय रही। वालीबाल सीनियर में भांवरकोल ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग बालिका में भदौरा प्रथम रही। सबजूनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ में मोहित प्रसाद रेवतीपुर प्रथम, 800 मी० दौड़ में अनिल विन्द कासिमबाद प्रथम, जूनियर बालक वर्ग 100 मी० दौड़ में सत्यानंद कुमार करण्डा प्रथम, 200 मी0 में अखिलेश यादव करण्डा प्रथम, 400 मी० में आदित्य सिंह करण्डा प्रथम, 1500मी0 में पवन राजभर रेवतीपुर प्रथम, सीनियर बालक वर्ग 100 मी0 में सिद्धार्थ राजपूत देवकली प्रथम, 200 मी० में सुरेन्द्र यादव बाराचवर प्रथम, 400 मी0 में रियासत अंसारी मनिहारी प्रथम, 1500 मी० में मोहन यादव करण्डा प्रथम, सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मी० दौड़ में प्रिती कुमारी रेवतीपुर प्रथम, 800 मी0 में आरती यादव रेवतीपुर प्रथम, जूनियर बालिका वर्ग 100 मी० में सुमन विन्द कासिमाबाद प्रथम, 400 मी0 दौड़ में अन्नू मुहम्मदाबाद प्रथम, सीनियर बालिका वर्ग 100 में नीलू विश्वकर्मा सादात प्रथम। इस कार्यक्रम में अमरनाथ कुशवाहा, पटल सहायक, कुव सिन्धुजा यादव, बी०ओ० सदर, रविशंकर प्रसाद बी०ओ०, बिरनो, अखिलेश यादव बी०ओ० सादात, मु० वकार खॉन बी०ओ० जमानिया,  चन्द्रकान्त यादव बी०ओ० करण्डा,  किशनचन्द बी०ओ० भदौरा, कु० आंचल सिंह बी०ओ० देवकली,  योगेन्द्र राम, सिद्धार्थ कुशवाहा, राजेश पासवान, रामअवध यादव, विजय कुशवाहा, कुश्ती संघ के कमलेश यादव, अजय विन्द, एथलेटिक्स के अमरजीत, विनोद, कबड़डी के निर्णायक रामअधार यादव, कन्हैया यादव, संगीता, अंजली चन्द्रभान सिंह सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक का विशेष सहयोग रहा। द्वारा दी गयी।

Exit mobile version