SPV

चार घरों की दीवारों पर चिपकाया डांका डालने का पोस्टर

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –दुधारा थाना क्षेत्र के चिउटना गांव में बुधवार की रात किसी ने गांव में लूटपाट डकैती का एलान कर धमकी भरा पोस्टर चार जगहों पर चस्पा कर दिया है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि कब तक जागोगे, कुछ चुनिंदा घरों में डकैती डालने की धमकी दी है। पोस्टर की बात सामने आने पर पुलिस सतर्क हो गई है। पोस्टर लगाने वाले शख्स की तलाश में पुलिस जुट गई है। पोस्टर की बात पढ़कर गांवों के लोगों की नींद उड़ गई है। गांव में दहशत का माहौल है।
चिउटना, दानोकुईया और कानपारा गांव में बुधवार की रात करीब दस बजे गांव वालों को चार जगहों पर पोस्टर चस्पा दिखाई दिया। पोस्टर पर लिखी इबारत पढ़कर गांव वाले सहम गए। चिउटना गांव में डकैती भरा पोस्टर चस्पा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इलाके के लोग भी सहम गए हैं। ग्राम प्रधान मोहम्मद इस्माइल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रात में एसओ पंकज कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ गांव में मौके पर पहुंच कर तहकीकात जुट गए। मौके से ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जाए। हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और उनकी सुरक्षा, बचाव के बारे में आश्वासन दिया है।

Exit mobile version