SPV

गाजीपुर :मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में लोगों को किया गया जागरूक

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। आज जनपद में राजकीय मेडिकल कॉलेज, गाज़ीपुर के छात्रों द्वारा PG कॉलेज चौराहे पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के दृष्टिगत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
आज के व्यस्त जीवन में सभी लोग एक दूसरे से अपनी मंजिल तक पहुंचाना चाहते हैं इसी कारण हर दिन दुर्घटना होती है और इस दुर्घटना में कई बार लोगों की जान भी चली जाती है यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए आज मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पीजी कॉलेज चौराहे पर अलग-अलग ग्रुपों में बटते हुए मानव बस बनाकर बने मॉडल पर खेल-खेल में सड़क में खेलते हुए ज़ेबरा क्रॉसिंग महत्व ट्रैफिक लाइट की जानकारी भूमिगत मार्ग पैदल पथ की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के पश्चात् बिना हेलमेट वाहन चालकों को रोककर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा हेलमेट प्रदान किया गया व हमेशा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने की हिदायत दी गयी। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, गाज़ीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी यातायात, थानाध्यक्ष महिला थाना व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version