रिपोर्ट गुड्डू यादव
गाजीपुर। एमपी/एमएलए कोर्ट में नहीं पहुंचे बाहुबली मुख्तार अंसारी बहुचर्चित ऊसरी चट्टी कांड मामले में अगली तारीख 17 जनवरी तय की गई है।ऊसरी चट्टी कांड मामले में मुख्यारोपी बृजेश सिंह कोर्ट में पेश हुए।जबकि मामले में वादी मुख्तार अंसारी कोर्ट में आज भी पेश नही हुए।इस मामले में कोर्ट ने गवाही के लिए मुख्तार को तलब किया था।लेकिन बांदा कोर्ट में बंद मुख्तार अंसारी को खराब मौसम घने कोहरे के चलते गाजीपुर पेशी पर नही लाया जा सका।बताया जा रहा है कि बांदा जेल अधीक्षक ने इस बाबत अदालत को एक पत्र ईमेल किया।जिसमें खराब मौसम के चलते एस्कॉर्ट उपलब्ध न होने की वजह से मुख्तार को पेश कर पाने में असमर्थता जताई गई।जबकि मामले में मुख्यारोपी बृजेश सिंह कोर्ट में हाजिर हुए,और अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया। 15 जुलाई 2001 को ऊसरी चट्टी पर मुख्तार के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया था।जिसमे 3 लोंगों की जान चली गयी थी।मामला गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा है।इस मामले में बाहुबली बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह मुख्यारोपी हैं।फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में 17 जनवरी की तारीख तय की है,और मुख्तार को कोर्ट में पेश होकर गवाही देने का पूर्ववत आदेश जारी रखा है।