रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद शामली में ग्राम पंचायत मुंडेटकला ब्लॉक कैराना में ग्राम प्रधान सुनीता देवी की अध्यक्षता में एवं प्रधानाचार्य के दिशा निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ गांव में रैली निकाली गई, स्लोगन के माध्यम से बच्चों ने भविष्य का पेट्रोल-जल है, जल ही- जीवन है आदि नारों के साथ गांव में नारे लगाते हुए गांव में भ्रमण किया इसके उपरांत बच्चों को विद्यालय के प्रांगण में हैंडवॉश हाथ धोने के तरीका को आसान बनाते हुए एक फार्मूले (SUMANK) S से सीधा, U से उल्टा, M से मुठ्ठी, A से अंगुली, N से नाखून और K से कलाई । का का प्रयोग करते हुए हाथ धोने के तरीका को सिखाया गया हाथ डलवाते हुए बच्चों को दिखाया गया इसमें सभी बच्चों ने बहुत उत्साहित दिखे और संकल्प लिए कि हम आगे खाना खाने से पहले और शौच के तुरंत बाद हाथ साबुन या किसी लिक्विड से धोने का प काम करेंगे, इसके साथ-साथ बच्चों को साफ सफाई, जल जीवन मिशन हर घर जल , अशुद्ध पेयजल से होने वाले बीमारी, जल के महत्व और पानी के बचाने के संदर्भ में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई ।