SPV

जेoएसoपीo कान्वेंट स्कूल नौली में बच्चों के द्वारा किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर नौली के जेएसपी कान्वेंट स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मन्नू अंसारी ने किया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। कक्षा छ के बच्चों ने चंद्रयान-3 बनाया और कक्षा आठ के बच्चों ने सांसद भवन को बनाकर प्रदर्शित किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के पचास से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किया। इसमें चंद्रयान 3, सांसद भवन,सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा, व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया।
इस वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विधायक मन्नू अंसारी ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। विधायक ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए विधायक ने कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। विधायक ने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित जेoएसoपीo कान्वेंट स्कूल नौली के प्रबंधक रविंद्र कुशवाहा प्रधानाचार्य बद्रीनाथ चौधरी व अध्यापक पवन कुमार सिंह, शकील सिद्दीकी, नितेश सिंह, संतोष चौहान, समीर सिंह, आराधना शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version