SPV

एसपी ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय जमानियां के जीर्णोद्धार/पुननिर्मित भवन का फीता काटकर किया लोकार्पण/उद्घाटन

रिपोर्ट गुड्डू यादव स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। आज जनपद के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय जमानियां के जीर्णोद्धार/पुननिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण/उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर अधीक्षक द्वारा ग्राम प्रहरियों को टार्च और साफा का वितरण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया इसके पश्चात थाना कोतवाली जमानियां कस्बा क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया तथा आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया गया। भ्रमण के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की तलाशी ली गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानियां, तहसीलदार जमनियां व जमानियां सर्किल के सभी थानाध्यक्ष मय फोर्स मौजूद थें।

Exit mobile version