SPV

उनकी तरह सफाई कौन देगा

उनकी तरह सफाई कौन देगा
मजबूरीयों की दुहाई कौन देगा

सब के सब तलवा चाटने वाले बैठे
सच के लिए अब गवाही कौन देगा

घर मां थी कहती थी ले मेरा कंबल ओढ़ ले
अब इस परदेश में मुझको रजाई कौन देगा

सरफरोशी नहीं सिर्फ फरेबी ठहरे लोग
अपने आगे इन्हे दिखाई कौन देगा

सबकी तमन्ना है कि मैं भी सबकी की तरह दिखूं
यार फिर मेरी तरफ इस जहां में दिखाई कौन देगा
……………Priyanka Pandey……………

Exit mobile version