SPV

ये कैसे जनाजो के घर बना रहे हो

ये कैसे जनाजों के घर बना रहे हो
आदमी तोड़कर पत्थर बना रहे हो

फिजूल वाहियात मतलबों के चक्कर में
कितने जज्बातों को खंडहर बना रहे हो

छोटी छोटी खुशियों से धड़क उड़ता था
क्यों मासूम से दिल को कट्टर बना रहे हो

या तो जिस्म या तो जाओ जाना
शायद नई आशिकी की लहर बना रहे हो

हमारे यहां रसोईं जुठारी ही नहीं जाती
तुम्हारा अच्छा है,जायका चखकर बना रहे हो।
प्रियंका पांडे

Exit mobile version