SPV

1 जनवरी 2024 से वितरण बंद मांगे पूरी नहीं हुई तो 16 जनवरी 2024 से विशाल धरना प्रदर्शन_ ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश

बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद कुशीनगर
आज दिनांक 26/12/2023 को हाटा तहसील में उप जिलाधिकारी महोदय को हाटा सुकरौली मोतिचक तीनो ब्लाक के सभी कोटेदार इक्कठा होकर एक साथ नारा बोलते हुए बिगायपन दिया पत्र में लिखा है कि
ऑल इंडिया फेयर शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश राशन कोटेदारों की मांग है की कोरोना काल में अपने परिवारो के जीवन के परिवार ना करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में आई पास मशीन से ईमानदारी पूर्वक राशन वितरण किया गया जिसकी प्रशंशा पूरे भारत में की गई इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रस्तावित पत्र भी दिया उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के निर्देशानुसार लाभार्थियों में खदान वितरण करते हैं परंतु उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश रुपया 90 प्रति कुंतल ही मिलता है जबकि देश के अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा ₹200 प्रति कुंतल गोवा में ₹200 प्रति कुंतल केरल में ₹200 महाराष्ट्र में ₹150 प्रति कुंतल कमिश्नर व गुजरात में₹20000 तक मानदेय दिया जा रहा है अतः आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को भी देश के अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश देने की कृपा करें जिसमें इस महंगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारू रूप से हो सके अन्यथा की स्थिति में 1/1/2024 से उत्तर प्रदेश के राशन विक्रेता वितरण कार्य से वृत रहेंगे जिसका सारा उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा और वह अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे इस लेटर में उन्होंने लिखित दिया है
जहा मौजूद सुरेंद्र चौहान रामेशवर मणि अखिलेश्वर नाथ यादव श्री राम सिंह कमलेश सिंह परशुराम राजेश यादव अजय शुक्ला महेंद्र सिंह आदि उपस्थित हुए

Exit mobile version