Site icon SPV

परमात्मा भक्तों की रक्षा के लिए लेते हैं अवतार: पं. विनोद शास्त्री

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मानस सम्मेलन के तीसरे व चौथे दिन प्रवचन करते हुए झांसी से आये हुए पं विनोद शास्त्री जी ने कहा कि परम पिता परमेश्वर न आम मे है न खास मे न आकाश मे है न तो पाताल मे यदि प्रेम है तो पास मे है। भाव से पुकारने पर सर्वत्र विराजमान है।पहाङ,नदियां,पेङ पौधो को बनाया है।शास्त्री ने कहा रामचरितमानस मे तीन लोगो को सन्त नही सन्ता की उपाधि मिली है। जिसमे नारद, हनुमान व जनकपुर वासियो का वर्णन मिलता है।जब जब इस धराधाम पर आसुरी प्रवृति लोगो का अत्याचार बढा है।परमात्मा ने किसी न किसी रुप मे भक्तो की रक्षा करने के लिए अवतार लिया है।इस धराधाम पर प्रभु को क्यो आना पङा। शास्त्री ने कहा राजा दशरथ ने गुरु वशिष्ठ के पास जाकर अपनी ब्यथा का वर्णन किया तो गुरु वशिष्ठ ने ऋंगी ऋषि को बुलाकर पुत्रेष्ठि यज्ञ कराया। मिले प्रसाद को रानियों मे बांटने को दिया। राजा दशरथ प्रसाद लेकर आधा भाग कॊशिल्या तथा आधा मे दो भाग करके सुमित्रा व कैकई को दिया।मौका मिलते ही सुमित्रा का प्रसाद पक्षी लेकर उङ गया।जिससे सुमित्रा उदास हो गयी।कौशिल्या व केक ई ने अपने प्रसाद से आधा ,आधा भाग सुमित्रा को दिया जिससे सुमित्रा को लक्ष्मण व भरत दो पुत्र हुए । दोनो पुत्रों को सेवा मे लगा दिया। प्रवचन के दौरान नारद मोह,श्रीराम जन्मोत्सव,बधाई गीत का सजीव चित्रण किया।इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार मौर्य,अर्जुन पाण्डेय,रामकुवंर शर्मा,दयाराम गुप्ता,केपी गुप्ता आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे।अध्यक्षता प्रभुनाथ पाण्डेय व संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

WhatsAppFacebookTwitterEmailShare
Exit mobile version