SPV

खाद्य विभाग ने बेकर्स दुकानों से लिया नमूना

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर जनपद गाजीपुर के आम जनमानस को क्रिसमस पर्व के अवसर पर शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छापा मार कर निरीक्षण करते हुए 03 केक का नमूना संग्रह किया गया। स्नेहा बेकर्स सैदपुर गाजीपुर अरविन्द जायसवाल की विनिर्माण इकाई से केक का 02 नमूना संग्रह किया गया। श्रीविनायक बेकर्स जखनिया गाजीपुर पवन कुमार की विनिर्माण इकाई से केक का 01 नमूना संग्रह किया गया। संग्रहित नमूनें जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक उ0प्र0, लखनऊ प्रेषित किये जा रहे है जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों,, एवं समला प्रसाद यादव, गोपाल चन्द, गुलाबचन्द गुप्त एवं विरेन्द्र यादव, द्वारा नमूना संग्रह किया गया।

Exit mobile version