SPV

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे मनिहारी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत :बिना बैठक के निकला जा रहा टेंडर

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद के मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय गाजीपुर में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर टेंडर रोकने की मांग किया।
मनिहारी ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि ब्लॉक मनिहारी के कुछ विवादों के चलते आज तक कोई क्षेत्र पंचायत की बैठक नहीं हुई है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि बगैर बैठक किए ब्लॉक प्रमुख टेंडर निकालकर कार्य करना चाहते हैं यदि ऐसा हुआ तो हम सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। ब्लाक मनिहारी में हो रहे कार्यों की उचित जांच कर उचित फैसला करने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द टेंडर निरस्त कर क्षेत्र पंचायत की बैठक करें
ताकि टेंडर सुचारू रूप से हो सके।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल CDO को निर्देशित किया कि आप स्वयं संज्ञान ले एवं जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।

Exit mobile version