SPV

सरकार द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि ,महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना आदि योजनाओं के प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्र के ग्राम सभा विद्याभवन नारायणपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरकार द्वारा लाभान्वित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि ,महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना आदि योजनाओं के प्रमाण पत्र मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में वितरित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी की गाड़ी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है ।वह दिन दूर नहीं जब अपना देश विश्व के सबसे विकसित देशों में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का उद्देश्य है कि समाज के हर पिछड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाकर खड़ा करना।उनका सपना है कि आने वाले समय में कोई व्यक्ति यह कहने वाला ना हो कि उसका अपना छत नहीं है। हर माताएं बहने अपना जीवन स्वाभिमान से जिएंगी,हर युवा अपने हुनर के बल पर रोजगार करने के लिए सक्षम होगा,हर किसान अपने खेतों में फसल उगाने के लिए खाद और बीज के लिए किसी साहूकार के यहां हाथ नहीं फैलाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी संजय प्रसाद,राकेश महाजन, बसन्त सिंह,प्रकाश उपाध्याय,अशोक यादव अखिलेश सिंह,रविनरायण सिंह, अशोक सिंह,जयप्रसाद‌ राजभर,धन जी गोड़‌ आदि लोग रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता बसंत सिंह और संचालन राकेश महाजन ने किया।

Exit mobile version