रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर – जनपद के जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने तहसील सैदपुर अन्तर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सैदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डी0एल0एड0 की तैयारी कर रहे छात्रों से निजी तौर पर किसी भी प्रकार की समस्या एवं पढ़ाई के बारे मे जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पानी की व्यवस्था एवं नियमित सुबह शाम साफ- सफाई कराने का प्रचार्य को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय/अशासकी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विज्ञान विषय के सहायक अध्यापको का 21 दिसंबर 2023 से 23 दिसंबर 2023 तक चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण मे शिक्षको से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण मे 26 प्रवक्ता/कर्मचारी मे 13 अनुपस्थित पाये गये जिनसे स्पष्टीकरण मागॉ गया।