SPV

गाजीपुर: गोडउर में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापेमारी 130000/ की एलीपैथिक औषधियों को किया गया सीज

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर । जनपद के औषधि निरीक्षक ने बताया है कि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश एवं सहायक आयुक्त औषधि, वाराणसी मण्डल वाराणसी के निर्देश तथा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के निर्देशन में बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक जनपद गाजीपुर एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम गोडउर जनपद गाजीपुर मे अवैध रूप से संचालित किये जा रहे दवा केन्द्र गोडउ स्थित दवा /मेडिसिन विक्रय केन्द्र का निरीक्षण औचक छापा मार कर किया गया। अवैध संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए लगभग 130000/की एलीपैथिक औषधियों को सीज किया गया एवं 02 संदिग्ध औषधियो के नमूने संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूनों की परीक्षण रिर्पोट एवं विवेचना पूर्ण होने के उपरान्त सक्षम माननीय न्यायालय में औषधि प्रसाधन एवं सामग्री अधिनियम-1940 की सुसंगत धाराओ मे परिवाद दायर किया जायेगा और आगे भी अवैध संचालित मेडिकल स्टोर पाए जाने पर कार्यवाही होती रहेगी।

Exit mobile version