SPV

बदल रहा है भारत, गरीबों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ सीएम योगी

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संत कबीर नगर जिले के बघौली ब्लाक के करौंदा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प में यात्रा में पहुंचे इस दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशासनीय पत्र देकर सम्माननित किया साथ ही उन्होंने 21 अन्नपूर्णा भवन और सेफ सिटी जैसी योजनाओं के लिए भूमि पूजन किया सरकार की जन कल्याणी योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योवजनाओ का लाभ मिल रहा है उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर नगर जनपद में बखिरा और मगहर प्रमुख पर्यटक स्थल हैं जिसमे मगहर में मगहर एकेडमी बन गई है वहां पर्यटक आ रहे हैं और इसमें पर्यटन को बढ़ावा के साथ-साथ जनपद का भी विकाश हो रहा है । वहीं बखिरा झील को भी विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है बखिरा बर्तन उद्योग के बारे में उन्होंने कहा कि यह बखिरा का पीतल उद्योग का वन डिस्टिक वन प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया है लेकिन अब इसको प्रधानमंत्री की मुख्य योजना विश्वकर्मा योजना से भी जोड़ा जाएगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और इस क्षेत्र के विकास के साथ इस उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा

Exit mobile version