SPV

भाजपा सरकार ने समाज के निचले पायदान को ऊपर उठाने का काम किया है – दयाशंकर मौर्य

निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायत मुड़ा बुजुर्ग व बिनौरा में संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम हुआ आयोजित

विमल मिश्रा
पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
विधानसभा निघासन में निरंतर अभियान हमारा संकल्प विकसित भारत चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत मूडा़ बुजुर्ग व ग्राम पंचायत बिनौरा में भारत संकल्प विकसित संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विकसित भारत संकल्प रथ के द्वारा सरकार की योजना के बारे में जगह जगह लोगों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के सानिध्य में ग्राम पंचायत मूडा़ बुजुर्ग के गांव बबुरी में एक निजी स्कूल में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम निरंतर नागेन्द्र सिंह सेंगर के संयोजन में चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर मौर्य रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सही मायनों में विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है।समाज का जो तबका दशकों से उपेक्षित और विकास की मुख्यधारा से अलग- थलग पड़ा था उसे इस सरकार ने विकास की मुख्य धारा में लाने का काम किया है।यही वजह है कि आज भाजपा को पूरे देश मे व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।
कार्यक्रम में सभी विभाग के लोगों ने स्टाल लगाकर लोगों को बारी बारी से जानकारियां दी गई।
मुख्य अतिथि दयाशंकर मौर्य ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक नागेन्द्र सिंह सेंगर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में आयुष्मान कार्ड को अन्तर्गत कराया जाएगा और किसान सम्मन निधि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पात्र लोगों को आवास मिल रहा है आप सभी को विकसित भारत बनाना है तो मोदी जी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है
।इस दौरान रतीराम लोधी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय गिरि, के के तिवारी,बनवारी लाल यादव, प्रधान गुड्डी देवी, मनोज कुमार निषाद, सचिव उपदेश वर्मा, बिनौरा प्रधान माजिद अली व सचिव शालिनी पाण्डेय,पूर्व प्रधान रमेश लोधी, बनवारी लाल यादव,राहुल निषाद, ग्राम रोजगार सेवक आशीष कनौजिया, अशोक शुक्ला,राम बडाई कोटेदार,जय प्रकाश निगम, घनश्याम निगम सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version