SPV

डॉ शशि सिंह को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सम्मानित

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर-खलीलाबाद के जिला अस्पताल में तैनात महिला रोग विशेषज्ञ डॉ०शशी सिंह को मिशन शक्ति व मिशन वात्सल्य अभियान के तहत खलीलाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामानुज कनौजिया की उपस्थिति में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित। गौरतलब होकी 1 दिन में 10 से अधिक सफल ऑपरेशन कर महिलाओं को नया जीवन देने का कार्य करती है डॉक्टर शशी।जिसको लेकर उन्हें आज खलीलाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। आपको बता दें खलीलाबाद के जिला अस्‍पताल की ओपी‍डी हो या लेबर रुम या फिर आकस्मिक ड्यूटी। हर जगह वह जच्‍चा बच्‍चा को सुरक्षित रखने की दिशा में बेहतर काम करती रहती हैं डॉ शशी।मरीजों के अन्‍दर उनके मृदु व्‍यवहार व इलाज का ऐसा असर है कि उनकी ओपीडी में हमेशा भीड़ लगी रहती है। मरीजों को रेफर करना उनकी आदत नहीं है। हम बात कर रहे हैं जिला अस्‍पताल की स्‍त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शशि सिंह की, जिन्‍होने मातृ शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें अपने बेहतर व कुशल कार्यों की बदौलत मरीजों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हैं डॉ शशि।

Exit mobile version