SPV

पुलिस और चोर लुटेरों में चली गोली, दो घायल-पांच गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। आज थाना मरदह अंतर्गत क्षेत्र में थानाध्यक्ष मरदह व चौकी प्रभारी मटेहु, मरदह चेकिंग/तलाश संदिग्ध व्यक्ति/नकबजन व वाहन थे मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर मरदह स्थित पावर हाउस के पीछे स्थित खंडहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपे हैं जो चोर/लुटेरे हो सकते हैं और क्षेत्र में चोरी/लूट/डकैती की योजना बना रहे हैं, उपरोक्त खंडहर की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी तो खंडहर में छिपे व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसपर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गये हैं तथा मौके से 03 अन्य और बदमाश हिरासत में लिये गये हैं। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version