रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
आज दिनांक 19.12.2023 को फायर स्टेशन गाजीपुर में ‘किड्जी स्कूल’ के विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री अनिरूद्ध तथा फा0मैन- धीरेन्द्र, अमरेश, उदयराज व अन्य द्वारा अग्निशमन व दुर्घटना से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की गयी । कुल प्रशिक्षण प्राप्त लोग- 85 लगभग