SPV

गुलाब का फूल देकर यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौराहों व तिराहों पर हेलमेट सीट बेल्ट लगाए हुए व्यक्तियो को जागरूक करने के लिए बाटे गए पेंपलेट व बताया गया कि ज्यादा से ज्यादातर लोगों को जागरूक करें और मोबाइल पर अपने स्टेटस पंपलेट का जरूर लगाए व ब्लैक फिल्म लगाए
यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने हेलमेट वाले बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि नियमों का पालन करें। यह आपके लिए ही बहुत जरूरी है। इस अभियान के यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तक सभी लोगों से यातायात नियम के पालन का आग्रह किया जाएगा. जिसके बाद यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले बाइक चालक एवं वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version