रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। हर वर्ष की तरह इस बार भी लोगों के सुख. दुख में उनका साथ देने वाले जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह की लोकप्रियता के बारे मे क्षेत्र का हर एक व्यक्ति बता सकता है। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने दिलदारनगर के पत्रकार जनार्दन प्रसाद के आवास पर 13 समाचार पत्र विक्रेता कर्मयोगियों को स्वेटर व पत्रकारों आदि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। ठंड में स्वेटर पाकर कर्मयोगियों ने उन्हें तहे दिल से आशीर्वाद दिया। मन्नू सिंह ने कहा कि कर्मयोगी ठंड में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर अखबार वितरित कर क्षेत्र सहित देश विदेश की खबरों को हम सभी को पढ़ाते है। बीते कोरोना काल में भी कर्मयोगियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर साइकिल से अखबार का वितरण किया था। ऐसे में कर्मयोगियों का सम्मान हम सभी को करना जरूरी है। इस मौके पर डॉ रविंद्र उपाध्याय उर्मिलेश पाण्डेय कलाम खान अनिल यादव, विवेक कुमार,जारमेश सोनू कुशवाहा प्रदीप , सुखदेव प्रजापति, सलाहू , जनार्दन गुप्ता, संकल्प पटवा, विशाल, गोलू, गुड्डू पाल धर्मेंद्र , ऋषिकेश जरमेश आदि कर्मयोगी मौजूद रहे।