SPV

भाजपा जिलाध्यक्ष के देखरेख में सम्पन्न हुआ नमो ऐप अभियान, विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की जिला कार्यशाला

रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया।भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में नमो ऐप अभियान, विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की जिला कार्यशाला का कार्यक्रम सोमवार संपन्न कराया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय गोविंद नारायण शुक्ला महामंत्री, भाजपा प्रदेश एमएलसी व क्षेत्रीय प्रभारी भाजपा का प्रथम आगमन पर कार्यालय पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत किया गया, तत्पश्चात कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ला (प्रदेश महामंत्री, भाजपा उत्तर प्रदेश एमएलसी, क्षेत्रीय प्रभारी) ने कहा कि बूथ पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अभियान चलाकर प्रत्येक शहरी बूथ पर 200 और ग्रामीण बूथ पर 100 लोगों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है, सभी मोर्चे अपने क्षेत्र के लाभार्थी से व्यापक संपर्क कर नमो ऐप डाउनलोड कराए तथा महाविद्यालय, प्रोफेशनल शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालय में कैंप लगाकर विद्यार्थियों को नमो ऐप डाउनलोड कराएंगे। गोविंद नारायण शुक्ला जी (प्रदेश महामंत्री, भाजपा उत्तर प्रदेश विधायक / एमएलसी प्रभारी) द्वारा जानकारी देते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकार के विषय प्रकाश डाला, उन्होंने कहा उज्ज्वला गैस योजना से आज घर-घर में खुशी और खुशहाली बनी है, माताएं और बहनों का स्वास्थ्य अच्छा है, क्योंकि धुएं से उनका स्वास्थ्य और आंखें दोनों खराब होती थी, जिसका सीधा लाभ तमाम जनमानस को मिल रहा है, इस क्रम में मुख्य अतिथि ने कहा सौभाग्य योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना, इज्जत घर, प्रधानमंत्री आवास ऐसे तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका सीधे लाभ जनता को मिल रहा है, और आगे मिलेगा 2024 का चुनाव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, इसमें ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण भागीदारी कर इसे मजबूत बनाया जाए, और उसकी चिंता की जाए।इस मौके पर विधायक केतकी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, जयप्रकाश साहू, विनोद शंकर दुबे, विजय बहादुर सिंह, छठ्ठू राम, राजधारी सिंह, शिवशंकर चौहान, जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, प्रमोद सिंह ने नमो एप्प पर प्रशिक्षण में मौजूद थे।

Exit mobile version